Face Packs For Glowing Skin: दही मे अनेक प्रकार पोषक तत्व पाए जाते हैं तो न केवल शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं बल्कि आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. दही में अनेक प्रकार के गुण मौजूद होते हैं जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायता करते हैं. दहीं में विटामिन-सी प्राप्त होता है जो शरीर को सुंदर बनाने व समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार है. यदि आपके चेहरे पर डार्क सर्कल और अनेक प्रकार के दाने निकल रहा है तो दही का प्रयोग करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं दही के फायदों के बारे में कम ही लोग जानते हैं. त्वचा पर समस्या होने पर दही का पेस्ट बनाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं. इसके साथ ही दहीं के साथ हल्दी मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपके चेहरे पर चार-चांद लग जाएंगे.