Korean Skin Care: मौसम चाहे गर्मी का हो सर्दी का, हर मौसम में स्किन का ध्यान रखनी बेहद ही जरुरी है. कई लोग मार्केट से काफी सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं तो कई को घरेलू नुस्खे अपनाना ही सबसे बेहतर लगता है. लेकिन अगर स्किन केयर की बात आती है तो कोरियन स्किन केयर रुटीन, कोरियन ब्यूटी टिप्स  और कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को जिक्र जरुर आता है. 

कोरियन ब्यूटी इंडस्ट्री (korean cosmetics) को मेकअप का हब भी कहा जाता है. ऐसे में आज हम आपको कोरियन स्किन टीप्स देने वाले हैं जिससे आपका चेहरा खूबसूरत और बेदाग हो जाएगा. जिसमें सबसे पहले आता है चेहरे को स्क्रब करना, जिससे स्किन की डेड सेल्स निकल जाती हैं. स्क्रब को 1 से डेढ़ मिनट के लिए चेहरे पर मला जाता है. जिसके बाद पानी से धो लिया जाता है. इसके बाद चेहरे पर टोनर के इस्तेमाल का भी अहम रोल है. जिसको रुई की मदद से डेब- डेब करके लगाया जाता है.