Heart Attack And Cardiac Arrest: बिगड़ती लाइफस्टाइल और बिजी शेड्यूल के बीच इन दिनों कार्डिएफ अरेस्ट और हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ये दोनों कहीं भी, किसी भी समय अपना शिकार बना सकते हैं, लेकिन अक्सर लोगों को धोका हो जाता है. वह हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट के बारे में जान नहीं पाते हैं इन दोनों ही बीमारियों से लोगों को खतरा है. कार्डिए अरेस्ट और हार्ट अटैक में काफी अतंर होता है. जब हार्ट में खून नहीं पहुंचता तक हार्ट अटैक आता है. लेकिन कार्डिएक अरेस्ट में हार्ट अचानक से ही काम करना बंद कर देता है. जब आर्टिरीज में ब्लड फ्लो रुक जाता है या खत्म हो जाता है तब ऑक्सीजन की कमी से हार्ट का वह भाग डेड होने लगता है. वहीं दूसरी तरफ कार्डिएक अरेस्ट में दिल अचानक से धड़कना बंद कर देता है ऐसा होने पर कुछ भी हो सकता है.