यदि आपको भी मिलते हैं यह संकेत , तो हो जाये सावधान वरना हो सकता है कुछ बुरा

कई बार हमारे आस - पास ऐसे कई घटनाये घट जाती है , जिन्हे हम कई बार नज़रअंदाज़ कर देते हैं और ध्यान नहीं देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में कुछ घटना घटने वाली होती है , तो उससे पहले हमें कई संकेत मिलते हैं , जिससे सावधान रह सके लेकिन हम उनपर ध्यान नहीं दे पाते और उन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे कौनसे संकेत हैं -

calender

कई बार हमारे आस - पास ऐसे कई घटनाये घट जाती है , जिन्हे हम कई बार नज़रअंदाज़ कर देते हैं और ध्यान नहीं देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में कुछ घटना घटने वाली होती है , तो उससे पहले हमें कई संकेत मिलते हैं , जिससे सावधान रह सके लेकिन हम उनपर ध्यान नहीं दे पाते और उन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे कौनसे संकेत हैं -

1 तुलसी का सूख जाना

एक शोध के अनुमान से यदि घर में तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाता है तो इसका अर्थ होता है की आपके जीवन में कुछ अनहोनी घटना घटने वाली है।

2 चमकादड़ का आना

चमकादड़ को देखना अशुभ माना जाता है , यदि आपको यह घर में या बाहर दिख जाये तो इसका अर्थ है आपके जीवन में कुछ बुरा घटित हो सकता है।

3 कांच का टूट जाना

यह तो बचपन से ही आप सुनते आये होंगे की घर में टुटा हुआ कांच नहीं रखना चाहिए। भारतीय घरों में टूटा हुआ सामान रखना अशुभ माना जाता है। यदि आपके घर में कांच बार - बार टूटे तो इसको नज़रअंदाज़ न करें। इसका अर्थ है आपके घर में कोई घटना घटने वाली है। सावधान रहें।

4 सोने वास्तु खो जाना

यदि आपकी कोई सोने वास्तु खो जाती है और बहुत ढूढ़ने के बाद भी न मिले तो इसका अर्थ होता है की आपको भविष्य में आर्थिक हानि हो सकती है। ज्योतिष इसको अपशगुन मानते हैं।

5 बिल्ली का रोना

भारतीय लोग बिल्ली को देखना , बिल्ली का रास्ता काट देना , या बिल्ली का रोने को अशुभ माना जाता है। यह एक अपशगुन माना जाता है , इसका अर्थ है आपके जीवन में कुछ खतरनाक घटित हो सकता है।

6 कुत्ते का बार - बार रोना

यह तो अपने सुना ही होगा कुत्ते का रोने का अर्थ किसी की मौत होना। यदि आपकी गली में कुत्ता बार - बार रोता है तो इसका अर्थ है घर- परिवार में या पड़ोस में किसी की मृत्यु हो जाना।

First Updated : Saturday, 04 February 2023