Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes: गुरु नानक जयंती पर अपनों को दें इस खास संदेश से शुभकामनाएं

Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes: यह पर्व सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद ही खास है. इस दिन सभी सिख लोग ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हैं. साथ ही भजन - किर्तन भी करते हैं.

calender

Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes: आज 27 नवंबर 2023 को गुरु नानक जंयती के रूप में मनाया जा रहा है. यह पर्व सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद ही खास है. इस दिन सभी सिख लोग ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हैं. साथ ही भजन - कीर्तन भी करते हैं. इस सब के बीच गुरुद्वारों में जाकर शीस झुकाते हैं. गुरु नानक जयंती दिवाली से ठीक 15 दिनों के बाद होती है.

आज के इस खास मौके पर आप अपने करीबियों को गुरु नानक देव जयंती पर ये खास संदेश और मेसेज भेजकर इस दिन को और भी खास बना सकते हैं. 

1.सच्चाई और मेहनत से 
प्रत्येक गरीब और 'जरूरतमंदों' की मदद करते रहनी चाहिए..
- गुरु नानक देव जी

2. खुशियां और आपका जन्म - जन्म का साथ हो
हर किसी की ''जुबान'' पर आपकी 'हंसी' की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर ''गुरु नानक'' का हाथ हो
- गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनां

3. नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सदगुरु करता मुझसे प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
- गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनां

4. कभी भी किसी का भी हक नहीं छीनना चाहिए..
- गुरु नानक देव जी

5.अहंकार से ही सबकुछ बर्बाद हो जाता है
इसीलिए अंहकार कभी न करें
हृदय में सेवाभाव रखें,
तभी जीवन में 'सुख - शांति' बनी रहती है
- गुरु नानक देव जी

First Updated : Monday, 27 November 2023