IND vs AUS 3rd Test: मिचेल स्टार्क का विकेट लेते ही उमेश यादव के नाम हुई यह खास उपलब्धि

पहली पारी में मिचेल स्टार्क को उमेश यादव ने ऐसी खतरनाक गेंद डाली की स्टार्क का स्टंप काफी दूर जाके गिरा। स्टार्क का विकेट लेते ही उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए। भारतीय जमीन पर सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले उमेश भारत के पांचवें तेज गेंदबाज बन गए है। दूसरे दिन उमेश यादव की गेंदबाजी में स्पीड और आक्रामता देखने को मिली। जिस तरह से उन्होंने स्टार्क का स्टंप उखाड़ा वो काफी शानदार गेंद थी स्टार्क इस गेंद पर चारों खाने चित हो गए थे।

calender

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पहली पारी महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हुई। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव कहर बनकर टूटे। दूसरे दिन उमेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम की।

पहली पारी में मिचेल स्टार्क को उमेश यादव ने ऐसी खतरनाक गेंद डाली की स्टार्क का स्टंप काफी दूर जाके गिरा। स्टार्क का विकेट लेते ही उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए। भारतीय जमीन पर सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले उमेश भारत के पांचवें तेज गेंदबाज बन गए है। दूसरे दिन उमेश यादव की गेंदबाजी में स्पीड और आक्रामता देखने को मिली। जिस तरह से उन्होंने स्टार्क का स्टंप उखाड़ा वो काफी शानदार गेंद थी स्टार्क इस गेंद पर चारों खाने चित हो गए थे।

स्टार्क का विकेट लेने के साथ ही उमेश यादव ने ये खास उपलब्धि हासिल की है। अब उमेश यादव के नाम टेस्ट क्रिकेट में 101 विकेट हो गए है। अब लिस्ट में उमेश यादव तीसरे नंबर मौजूद जाहिर खान और ईशांत शर्मा से 3 विकेट दूर है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय जमीन पर ईशांत और जहिर खान ने 104-104 विकेट अपने नाम कर रखे है अगर उमेश यादव इस सीरीज के दौरान तीन विकेट और अपने नाम कर लेते है तो वे इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

वहीं दूसरे नंबर मौजूद श्रीनाथ के नाम भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में 107 विकेट है और उमेश उनसे 6 विकेट दूर है। वहीं पहले नंबर पर इस लिस्ट भारतीय टीम के पूर्व विश्व चैंपियन कप्तान कपिल देव है भारतीय जमीन पर कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में 219 विकेट है। खास बात यह है कि इस लिस्ट शामिल पांचों तेज गेंदबाजों से बेहतरीन औसत उमेश यादव का ही रहा है। उमेश ने 25 से कम औसत के तहत गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट हासिल किए है। अपनी गेंदबाजी की इसी लय को बरकार रखते हुए उमेश अब और ज्यादा विकेट हासिल करके आगे बढ़ना चाहेंगे।

बता दें, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही थी लेकिन दूसरे दिन कंगारू टीम अपनी इस लय को पकड़ने में नाकाम रही है। जहां पहले दिन कंगारू टीम पर रवींद्र जडेजा कहर बनकर टूटे तो वहीं दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बरपाया। दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं पहले दिन गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। ख्वाजा के अलावा लाबुसेन 31, स्वीट स्मिथ 26,कैमरून ग्रीन 21 और हैंडस्कॉब ने 19 रनों पारी खेली। वहीं खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 44 रन बना लिए थे। चेतेश्वर पुजारा 17 और विराट कोहली 6 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए है।

भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही और शुभमन गिल एक बार फिर से जल्दी आउट हो गए। बता दें, गिल को तीसरे मैच में केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्होंने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी टीम को निराश किया। गिल ने पहली पारी में 21 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में गिल महज 5 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में शुभमन गिल को नॉथन लियोन ने अपना शिकार बनाया।

First Updated : Thursday, 02 March 2023