IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग से पहले सभी 10 टीमें अपनी नई जर्सी का अनावरण कर रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन से पहले अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है।

calender

IPL 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण) का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले सभी 10 टीमें अपनी नई जर्सी लॉन्च कर रही है। अभी हाल ही में IPL इतिहास के दो बार की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन (2023) से पहले अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है।

इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के अलावा वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद रहे। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर IPL 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग 2023) से पहले अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। इस वायरल वीडियो की शुरुआत में आंद्र रसेल सहित कई खिलाड़ी जर्सी पहने एकसाथ नजर आ रहे है।

 

वहीं जर्सी पर्पल और गोल्डन रंग से बिल्कुल अलग नहीं है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर अकॉउंट पर पोस्ट के साथ कैप्शन में इस बात का जिक्र भी किया है कि पर्पल और गोल्ड में ही नई जर्सी का अनावरण। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। टीम अपने 14 मुकाबलों में 6 मुकाबलों में जीत और आठ मुकाबलों में हार के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज रही थी। इस सीजन के लिए टीम में कुल 8 विदेशी खिलाडियों समेत कुल 22 खिलाड़ी शामिल है।

गौरतलब है कि IPL 2023 के सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप में अब बल्लेबाज नितीश राणा भी चोटिल हो गए हैं। प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद नितीश राणा के एंकल पर जाकर लग गई थी, जिसके बाद राणा तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड -

श्रेयस अय्यर (कप्तान, चोटिल), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, नितीश राणा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, अनुकूल रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, कुलवंत खेजोरोलिया, लिटन दास, नारायण जगदीशन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, डेविड वीजे।

First Updated : Sunday, 26 March 2023