IND vs NZ 2nd ODI: भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 रनों पर हुई ढेर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर खेला जा रहा है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

calender

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर खेला जा रहा है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों पर ढेर हो गई है।

रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्याद 36 रन बनाए है। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 22 और मिचेल सैंटनर ने 27 रनों की पारी खेली है। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 सफलता मिलीं। वहीं सिराज, शार्दुल और कुलदीप ने 1-1 विकेट हासिल किये है।

15 रन पर आधी टीम ढेर-

कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लेना बिल्कुल सही साबित हुआ है। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी (3/18) ने फिन ऐलन को शुरुआती 4 गेंदों में परेशान करने के बाद पांचवीं गेंद पर बोल्ड कर दिया। अंदर आती हुई इस गेंद पर ऐलन पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए।

First Updated : Saturday, 21 January 2023
Tags :