Ranji Trophy Final: बंगाल को 9 विकेट से हराकर सौराष्ट्र दूसरी बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला गया जिसके सौराष्ट्र ने 9 विकेट से जीतकर इस ट्रॉफी को दूसरी बार अपने नाम किया है। इस मैच में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जो की उनका सही फैसला साबित हुआ। पहली पारी में बंगाल ने बल्लेबाजी करते हुए महज 174 रन ही बनाए।

calender

Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला गया जिसके सौराष्ट्र ने 9 विकेट से जीतकर इस ट्रॉफी को दूसरी बार अपने नाम किया है। इस मैच में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जो की उनका सही फैसला साबित हुआ। पहली पारी में बंगाल ने बल्लेबाजी करते हुए महज 174 रन ही बनाए।

जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए जिसके मुताबिक सौराष्ट्र के पास 230 रनों की बढ़त हो गई थी। पहली पारी में सौराष्ट्र की तरफ से हार्विक देसाई (50), शेल्डन जैक्सन (59), अर्पित वसावड़ा (81) और चिराग जैनी (60) रनों की पारियां खेली। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने 241 रन ही बना सकी।

 

बंगाल की दूसरी पारी में कप्तान मनोज तिवारी (68) और अनुस्तुप मजूमदार (61) रनों की पारियां खेली जो किसी काम नहीं आ सकी। जिसके बाद सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए महज 12 रनों का लक्ष्य था जिसको हासिल करके सौराष्ट्र ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया। इस मैच में भी सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की।

दोनों पारी में जयदेव ने 129 रन खर्च करके 9 विकेट अपने नाम किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयदेव को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया है। इसके अलावा 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' सौराष्ट्र के अर्पित वसावड़ा को चुना गया। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान अर्पित ने काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 907 रन बनाए। बता दें, इससे पहले सौराष्ट्र ने साल 2019-20 में रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। अब तीन साल के अंदर फिर से सौराष्ट्र ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है।

First Updated : Sunday, 19 February 2023