Asia Cup 2023: एशिया कप के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हुए केएल राहुल, क्या अब संजू सैमसन को मिलेगा मौका

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के पहले 2 मुकाबले केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन अगर उसके बाद भी केएल राहुल की वापसी नहीं हुई तो क्या संजू सैमसन को मौका मिलेगा

calender

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के पहले 2 मुकाबले केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन अगर उसके बाद भी केएल राहुल की वापसी नहीं हुई तो क्या संजू सैमसन को मौका मिलेगा?

दरअसल अगर केएल राहुल एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो संजू सैमसन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. लेकिन अगर केएल राहुल तीसरे मुकाबले के लिए फिट होकर टीम में शामिल होते हैं, तो फिर संजू सैमसन के लिए रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाएंगे.

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि सैमसन वहां अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में संजू सैमसन लगातार सस्ते में आउट होते रहे.

इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम में भी संजू सैमसन को शामिल किया गया. बहरहाल एशिया कप टीम में संजू सैमसन जगह बनाने में असफल रहे. इस टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन को शामिल किया गया.

लंबे समय बाद हुई थी केएल राहुल की वापसी -

वहीं पिछले लंबे समय से केएल राहुल चोट की वजह से मैदान से दूर थे. लेकिन एशिया कप के लिए केएल राहुल को टीम में चुना गया. लेकिन अब केएल राहुल के पहले 2 मुकाबलों में नहीं खेलने की खबर आ रही है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन पहले दोनों मुकाबलों में विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

लेकिन केएल राहुल अगर पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो संजू सैमसन के लिए दरवाजे खुल सकते हैं. एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. हालांकि, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका में कैंडी के मैदान में खेला जाएगा.

First Updated : Tuesday, 29 August 2023