Asian Champions Trophy: पीएम मोदी ने हॉकी खिलाड़ियों को दी बधाई, पूरे देश में अत्यधिक गर्व की भावना जगाई है

Asian Champions Trophy: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ने अपने लाम कर लिया है. इसपर पीएम मोदी ने सभी हॉकी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

calender

Asian Champions Trophy: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 4-0 से हरा दिया है. चौथी बार भारत ने खिताब अपने नाम किया है. भारत ने मैच की शुरुआत जोरदार अंजांद में की जुगरात ने पहला गोल किया. इस मैच के हीरों आकाशदीप रहे. जिन्होने चौथा गोल करके इस मैच में भारत के नाम किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मुबारकबाद दी. इसपर पीएम मोदी ने कहा कि 'एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में शानदार जीत पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई!' इसके साथ ही उन्होने कहा कि 'यह जीत खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.'

पीएम ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने एशियाई चैम्पियनशिप में भारत की जीत के बाद ट्वीट किया. जिसमें उन्होने खिलाड़ियों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. पीएम ने लिखा कि ''हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई! यह भारत की चौथी जीत है और यह हमारे खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. उनके असाधारण प्रदर्शन ने पूरे देश में अत्यधिक गर्व की भावना जगाई है. हमारे खिलाड़ियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.''

आपको बता दें कि इस मैच को देखने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''अब तक टूर्नामेंट काफी सफल रहा है. हॉकी इंडिया और तमिलनाडु ने खिलाड़ियों, अधिकारियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए जो कुछ भी कर सकते थे, किया है. उन्होंने जो एक पहल शुरू की है कि यदि आप एक गोल करते हैं तो हम 10 पेड़ लगाते हैं. अब तक लगभग 660 पेड़ लगाए जा चुके हैं. यह एक बहुत अच्छी पहल है.''


 

First Updated : Sunday, 13 August 2023