IPL 2024: पहले ही मैच में पंजाब ने DC को 4 विकेट से हराया, ये हैं जीत के 5 हीरो

IPL 2024: आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है. पूरे मैच का दारोमदार इन 5 खिलाड़ियों पर रहा.

calender

IPL 2024: पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 में पहले मैच में ही जीत दर्ज कर ली है. आज लीग का दूसरा मैच था, जिसमें शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है. उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से था. DC को  4 विकेट से मात देते हुए पंजाब किंग्स ने पहली जीत हासिल कर ली है. ये मैच मुल्लांपुर स्टेडिम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए, पंजाब ने 6 विकेट खोकर 19.3 ओवरों में ही अपने टारगेट तक पहुंचने में कामयाब रहे. पढ़िए मैच के हीरोज कौन रहे.

पहले ही मैच में मिली जीत 

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024  का पहला मैच काफी अच्छा रहा. टीम ने पहले ही मैच में जीत से अपना खाता कोला. इस मैच में पंजाब का सामना दिल्ली से था.  DC को  4 विकेट से हराकर पंजाब किंग्स की अच्छी शुरुआत रही. आज के मैच में दिल्ली ने 20 ओवरों में 173 रन बनाए थे, जिसको पंजाब ने 6 विकेट खोकर 19.3 ओवरों में ही अपना ये लक्ष्य प्राप्त कर लिया. 

वो पांच खिलाड़ी जिन्होंने दिलाई जीत

सैम कुरेन

सैम कुरेन जो कि एक लेफ्टी आलराउंडर हैं, उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन यानी 63 रनों की पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का मारते हुए 63 रन बनाए. उनको क्लीन बॉल्ड करने वाले खलील अहमद थे. जब तक वो आउट हुए तब तक वो जीतने के लिए काफी रन बना चुके थे.

प्रभसिमरन सिंह

पंजाब के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए प्रभसिमरन ने 26 रन बनाए. उन्होंने 17 गेंदों पर 5 चौके मारे, जो जीत के लिए एक अहम पारी साबित हुई. 

लियाम लिविंगस्टोन

लियाम लिविंगस्टोन ने टीम के लिए 21 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रनों की अच्छी पारी खेलते हुए मैच को जीत की ओर ले गए. 

अर्शदीप सिंह

गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने विरधी टीम को 4 ओवरों में सिर्फ 28 रन दिए, साथ ही 2 विकेट भी झटके. 

हरप्रीत बरार

हरप्रीत बरार ने एक स्पिनर हैं, उन्होंने 3 ओवरों में 14 रन दिए और 1 एक विकेट भी उनकी गेंद पर लिया गया. 

First Updated : Saturday, 23 March 2024