Asia Cup 2023: एशिया कप में रविंद्र जड़ेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा पूर्व ऑलराउंडर का ये रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय ऑलराउंड इरफान पठान के नाम एशिया कप में 12 मैचों में 22 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, पठान ने साल 2004, 2008 और 2012 के टूर्नामेंट के दौरान विकेट चटकाए हैं.

calender

IND VS SL: एशिया कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने है, इस कड़ी में भारतीय स्पीनर रविंद्र जडेजा का नाम जुड़ गया है. जडेजा भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

जडेजा ने 18 मैचों में चटकाए 24 विकेट

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप मैच में रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में कुल 18 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 29 रन देकर 4 विकेट है. वहीं, दुनिया के गेंदबाजों की लिस्ट की बात करें तो एशिया कप में पांचवे नंबर के गेंदबाज में है. बता दें कि पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं. जिनका 24 मैचों में 30 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

अन्य भारतीय गेंदबाजों के द्वारा लिए गए विकेट 

  • कुलदीप यादव- 17 विकेट 
  • सचिन तेंदुलकर- 17 विकेट
  • कपिल देव- 15 विकेट
  • आर अश्विन- 14 विकेट
  • अनिल कुंबले- 14 विकेट

इरफान पठान ने लिए 12 मैचों में 22 विकेट 

पूर्व भारतीय ऑलराउंड इरफान पठान के नाम एशिया कप में 12 मैचों में 22 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, पठान ने साल 2004, 2008 और 2012 के टूर्नामेंट के दौरान विकेट चटकाए. वहीं, रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में एशिया कप में 18 मैच खेले हैं. अब उनके खाते में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर का हो गया है. अगर एशियाई खिलाड़ियों की बात करें तो 14 मैचों में 29 विकेट लेने के साथ लसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं. अजंता मेंडिस 8 मैचों में 28 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं जडेजा 24 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर आ गए हैं. 

First Updated : Wednesday, 13 September 2023