IPL 2024: आईपीएल में 8 साल बाद वापसी के लिए तैयार है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, 2024 के ऑक्शन में भी लेंगे हिस्सा

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की तैयारी में हैं. मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन 2024 में हिस्सा ले सकते हैं.

calender

Mitchell Starc IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की तैयारी में हैं. मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन 2024 में हिस्सा ले सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार स्टार्क ने कहा है कि अगर ऑक्शन में किसी टीम ने खरीदा तो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जरूर खेलूंगा.

स्टार्क अगर कमबैक करते हैं तो वे करीब 8 साल के बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. स्टार्क साल 2015 के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग से दूर हैं.

एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार स्टार्क ने कहा कि, "करीब 8 साल हो गए हैं. मैं निश्चित रूप से अगले साल वापसी करूंगा. इससे टी20 विश्व कप के लिए भी मदद मिलेगी. आईपीएल में खेलना एक अच्छा अवसर होगा और इसके बाद टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना अहम होगा. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा मौका है."

वहीं मिचेल स्टार्क ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में 27 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं. इस टूर्नामेंट में स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है. स्टार्क ने साल 2014 से डेब्यू किया था और आखिरी बार साल 2015 में हिस्सा लिया. स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते रहे हैं. लेकिन अब वे 8 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं, लिहाजा ऑक्शन में टीम भी बदल सकती है.

मिचेल स्टार्क का क्रिकेट करियर -

बता दें कि मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों की सूची में शुमार हैं. उन्होंने अभी तक खेले 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 73 विकेट अपने नाम किए हैं. वे 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट हासिल कर चुके हैं. स्टार्क ने इस फॉर्मेट में 18 बार चार-चार विकेट चटकाए हैं. वे 14 बार पांच विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

स्टार्क ने 110 वनडे मुकाबले खेलते हुए 219 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वनडे में स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन खर्च कर 6 विकेट लेना रहा है. स्टार्क का घरेलू मुकाबलों में भी प्रभावी प्रदर्शन रहा है. वे लिस्ट ए में 295 विकेट और फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 509 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

First Updated : Thursday, 07 September 2023