IND A vs PAK A: कल होगा भारत-पकिस्तान का महामुकाबला, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

IND A vs PAK A: बुधवार 19 जुलाई को अपने अंतिम लीग मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.

calender

ACC Emerging Asia Cup, IND A vs PAK A: एमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत-ए टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लगातार दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए यश ढुल के नेतृत्व में भारतीय टीम अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. बुधवार 19 जुलाई को अपने अंतिम लीग मुकाबले में टीम की भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.

शानदार लय में है भारतीय टीम -

अब तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. पहले मुकाबले में यश ढुल की कप्तानी में टीम ने यूएई को 8 विकेट से मात दी थी, तो वहीं दूसरे मुकाबले में नेपाल के खिलाफ भी टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था और 9 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था. गेंदबाजी में हर्षित राणा बेहद कारगर रहे हैं. हर्षित ने पहले मुकाबले में चार विकेट अपने नाम किए थे, तो नेपाल के खिलाफ भी उनके खाते में दो विकेट आए थे.

अगर बल्लेबाजी की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने नेपाल के खिलाफ बल्ले से बेहद शानदार प्रदर्शन किया था और 87 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं साई सुदर्शन ने भी 58 रन का अहम योगदान दिया था. यूएई के खिलाफ मुकाबले में कप्तान यश के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

बता दें कि एमर्जिंग एशिया कप 2023 का भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच में मुकाबला बुधवार 19 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

वहीं एमर्जिंग एशिया कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच भारतीय समययानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा और टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा.

कहां देख सकेंगे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग?

इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच में एमर्जिंग एशिया कप के 12वें मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप व वेबसाइट पर देख सकेंगे.

भारत और पकिस्तान की टीमें -

भारत ए -

यश ढुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), साई सुदर्शन, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर, रियान पराग, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, निशांत सिंधु, मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी.

पाकिस्तान ए -

मोहम्मद हारिस (कप्तान/विकेटकीपर), ओमैर यूसुफ (उप-कप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह खान, कामरान गुलाम, शाहनवाज दहानी, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सुफियान मुकीम, तैय्यब ताहिर.

First Updated : Tuesday, 18 July 2023