Neeraj Chopra Gold Medal : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है. ओलंपिक चैंपियन के बाद अब वह विश्व चैंपियन बन गए हैं. रविवार 27 अगस्त को नीरज चोपड़ा ने विश्व चैंपियनशिप में अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अब वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनकी इस उपलब्धी पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. नीरज के गांव में भी लोग खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं. हमारे रिपोर्टर से बात करते हुए गांव के लोगों ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है. उसने देश के साथ गांव का भी नाम रोशन किया है.