43 साल के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियान ओपन 2024 से भारतीय टेनिस फैंस के काफी आच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है.

calender

ऑस्ट्रेलियान ओपन 2024 से भारतीय टेनिस फैंस के काफी आच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है. 27 जनवरी  शनिवार को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावसोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया.  43 साल बोपन्ना ने जीन-जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 40 साल की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ 2022 में फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ट्रॉफी जीती थी.

दूसरी वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने शनिवार को रॉड लेवर एरेना में एक टीम के रूप में अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने के लिए मास्टरक्लास प्रदर्शन किया. इस जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में इटली की सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया. फाइनल मैच में इतालवी खिलाड़ियों ने रोहन-एब्डेन को कड़ी टक्टर दी.

बोपन्ना जिन्होंने इस संस्करण में अपना 17वां ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रदर्शन किया, ने आसानी से अपना पहला ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल खिताब जीत लिया. 43 साल 329 दिन की उम्र में वह सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने.

पीएम मोदी ने रोहन बोपन्ना को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा कि "बार-बार, असाधारण रूप से प्रतिभाशाली रोहन बोपन्ना दिखाते हैं कि उम्र कोई रोक नहीं है!" उन्होंने कहा कि बोपन्ना की यह जीत उनकी भावना, कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रमाण है.

First Updated : Saturday, 27 January 2024
Topics :