World cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बढ़ गया भारत आने का इंतजार, वीजा को लेकर फंसा पेंच

World cup 2023: बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए देर से भारत पहुंचेगी. माना यह जा रहा था कि पाकिस्तानी टीम 25 सितंबर को भारत आ जाएगी.

calender

Pakistan Cricket Team In World Cup 2023: बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए देर से भारत पहुंचेगी. माना यह जा रहा था कि पाकिस्तानी टीम 25 सितंबर को भारत आ जाएगी. बाबर आजम की टीम का पहला वार्म अप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को खेला जाना है.

दोनों टीमें हैदराबाद के मैदान में आमने-सामने होगी. लेकिन अब पाकिस्तान टीम का तय समय पर पहुंचना लगभग नामुमकिन दिखाई दे रहा है. दरअसल पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ वीजा की परेशानी सामने आ रही हैं. अब तक पाकिस्तान खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिला है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी फैंस को वीजा के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि BCCI विदेश मंत्रालय के साथ लगातार इस पर काम रही है.

माना यह जा रहा है कि वीजा संबंधित समस्याओं को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. BCCI से जुड़े सूत्रों ने कहा कि हम हालात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. लेकिन हम तमाम समस्याओं को जल्द सुलझा लेंगे.

BCCI विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. साथ ही कहा जा रहा है कि वीजा संबंधित समस्याएं वीकेंड होने की वजह से आ रही है. सोमवार तक सारी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा.

पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भी देरी से मिला था वीजा -

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान टीम को वीजा की वजह से भारत आने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले पिछले दिनों भारतीय सरजमीं पर सैफ कप का आयोजन हुआ था.

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तानी फुटबॉल टीम भारत आई थी, लेकिन वीजा संबंधी समस्याओं की वजह से देर से आई थी. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि आगामी विश्व कप में पाकिस्तानी फैंस के लिए बहुत ही सीमित वीजा है.

इस वजह से ज्यादा पाकिस्तानी फैंस भारत नहीं आ पाएंगे. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी.

First Updated : Saturday, 23 September 2023