Sanjay Singh Exclusive:  लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देशभर में दिल्ली शराब घोटाले को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस जांच में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल  भी जाना पड़ा है. दिल्ली के शराब घोटाले में जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने India Daily Live से खास बातचीत की है.

आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि असली घोटाला तो भाजपा में हैं. उन्होंने अपने तरीके से गणित समझाया कि आखिर कैसे केजरीवाल के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश हो रही है.आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2 करोड़ लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया है. केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के मुख्यमंत्री हैं. वो जेल से हर हाल में सरकार चला सकते हैं.

उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने का काम हो रहा है. शरद रेड्डी ने BJP को 55 करोड़ रुपए दिए. केजरीवाल के खिलाफ दबाव बनाकर गवाही दी गई. दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर आरोप लगे हैं. सीएम केजरीवाल से लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया तक जेल में बंद हैं. लेकिन छह महीने जेल में रहने के बाद संजय सिंह को जमानत मिल गई. संजय सिंह जब से लौटे हैं सीधे केंद्र सरकार पर टारगेट कर रहे हैं.