एंटी नारकोटिक्स सेल ने अफ्रीकी ड्रग्स पेडलर को किया गिरफ्तार, बरामद की 64.18 किलोग्राम एंफेटेमिन

दिल्ली में एक अफ्रीकी मादक पदार्थ तस्कर को 64 किलो 18 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली एंफेटेमिन ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में एंफेटमिन की बरामदगी ने अफ़्रीकी ड्रग पेडलर्स की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है।

calender

नई दिल्ली। दिल्ली में एक अफ्रीकी मादक पदार्थ तस्कर को 64 किलो 18 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली एंफेटेमिन ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में एंफेटमिन की बरामदगी ने अफ़्रीकी ड्रग पेडलर्स की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। ड्रग्स तस्करी के बढ़ते मामले को देखते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के आदेश पर एसीपी रामअवतार ने अपनी देखरेख में एक टीम का गठन किया।

टीम ड्रग तस्करों के बारे में खुफिया जानकारी और सूचना विकसित करने में जुट गई। 22 अगस्त को टीम को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक अफ्रीकी नागरिक की आवाजाही के बारे में गुप्त सूचना मिली। टीम ने एम ब्लॉक मोहन गार्डन नई दिल्ली में जाल बिछाया।

सूचना के आधार पर मोहन गार्डन से एक अफ्रीकी नागरिक को पैदल आते देखा गया। उसने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान ओनेका लॉन्गनस एन्योघसी (38), निवासी एगबुओमा इकोई लागोस, नाइजीरिया के रूप में बताई।

तलाशी के दौरान उसके पास से सफेद पदार्थ युक्त पॉलीथिन बरामद किया गया। फील्ड टेस्टिंग किट से जांचने पर एंफेटेमिन पाया गया, जिसका वजन 64 किलो 18 ग्राम था। एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना मोहन गार्डन नई दिल्ली में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है।

First Updated : Wednesday, 24 August 2022