पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त गो एयर के विमान से टकराया था पक्षी

शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होन से बच गया। बता दे, गो एयर का विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था तभी अचानक एक पक्षी विमान से आ टकराया हालांकि पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दे, गो एयर की फ्लाइट नंबर G8 274 बेंगलुरु से पटना आई थी।

calender

शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होन से बच गया। बता दे, गो एयर का विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था तभी अचानक एक पक्षी विमान से आ टकराया हालांकि पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दे, गो एयर की फ्लाइट नंबर G8 274 बेंगलुरु से पटना आई थी।

तभी लैंडिंग से पहले फ्लाइट से पक्षी टकराया लेकिन फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग हो गई थी और विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित थे। जानकारी के मुताबिक गो एयर की इस फ्लाइट में लगभग 130 से ज्यादा यात्री मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक यह घटना लगभग दोपहर 12 बजे के आस-पास हुई थी।

बताया जा रहा है कि पक्षी विमान की राइट विंड से टकराया था पक्षी के टकराने के साथ ही एक जोरदार आवाज हुई थी जिससे विंड का हिस्सा डैमेज हो गया था। हालांकि सावधानी से पायलट ने विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया। फिलहाल गोएयर के इस विमान को पटना से दिल्ली लाया जा चुका है।

जहां उसको एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड कर दिया गया है और अब टेक्निकल टीम इस विमान की जांच करके पता लगाए कि विमान की विंड में कितना डैमेज हुआ है। बता दे, विमान से पक्षी के टकराने की खबर पहले भी आती रही है लेकिन गनीमत रही की इसमें कोी बड़ा हादसा नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें.............

Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूजा सिंघल को बड़ी राहत, SC ने दी अंतरिम जमानत

First Updated : Tuesday, 03 January 2023