शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, MP में बनेगी पर्यटन पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के गृह मंत्रियों को संबोधित करने के एक दिन बाद आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन पुलिस की दिशा में पहल कर रही है।

calender

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के गृह मंत्रियों को संबोधित करने के एक दिन बाद आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन पुलिस की दिशा में पहल कर रही है।

डा मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के गृहमंत्रियों को संबोधित करने के दौरान पुलिस के लिए 'वन नेशन, वन ड्रेस' की अवधारणा पर बात की, इस पर लगभग सभी गृह मंत्रियों की सहमति थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दौरान पर्यटन पुलिस पर भी बात की।

उन्होंने कहा कि अनेक भाषाएं जानने वालों को पर्यटन पुलिस के तौर पर नियुक्त किया जाया। इसी प्रकार उन्होंने थानों के लिए मल्टीस्टोरी इमारतें बनाने पर भी जोर दिया, जिसमें नीचे थाने और ऊपर पुलिस के लिए परिसर हों।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन पुलिस और थानों के बारे में मल्टीस्टोरी इमारतों पर पहल करने जा रही है। सोमवार को इसके लिए बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया के खिलाफ भी प्रदेश पुलिस बड़ा अभियान लाने वाली है।

First Updated : Saturday, 29 October 2022