Bihar cabinet expansion: पुराने मंत्रीमंडल को दोहराएगी जदयू, राजद को स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग

बिहार कैबिनेट का विस्तार आज किया जा रहा है. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ बीते 10 को लिया था.

calender

पटना। बिहार कैबिनेट का विस्तार(Bihar cabinet expansion) आज किया जा रहा है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ बीते 10 अगस्त को ले चुकें हैं. आज कैबिनेट के शेष मंत्री शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि महागठबंधन सरकार में कुल 30 मंत्री शामिल होंगे जिसमे राजद की ओर से 15, जदयू की ओर से 11, कांग्रेस की ओर से 2, हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा( हम) के 1 मंत्री व शेष अन्य दलों के नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे.

राजद नेता तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, ललित यादव, सुरेंद्र यादव और कुमार सर्वजीत के शपथ लेने की उम्मीद है. वहीं जदयू की ओर से अपने पुराने मंत्रिमंडल को दोहराने की संभावना है. हालांकि कौन सा मंत्रीमंडल किसके पास होगा, यह अभी तक स्पष्ट किसी को बताया नहीं गया है लेकिन संभावना यही है कि जदयू के पास पूराने मंत्रीमंडल ही रहेगी, वहीं राजद को अन्य मंत्रीमंडल में जगह दिया जाएगा.

जदयू विधयक लेशी सिंह आज मंत्री पद की शपथ ले रहीं है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मुझे अपने मंत्रिमंडल में जगह देने और मेरे जैसे कार्यकर्ता को मंत्री बनाने के लिए मैं सीएम को धन्यवाद देता हूं. मैं उन लोगों का भी शुक्रिया अदा करता हूं जो मुझे यहां लाए हैं. महागठबंधन सरकार अच्छी चलेगी, विकास की गति बढ़ेगी और मजबूती से काम होगा.

First Updated : Tuesday, 16 August 2022