बिहार : एशिया के सबसे विषैला सांप का किया गया रेस्क्यू, तीन दिनों से सहमे थे ग्रामीण

खगड़िया में एशिया का सबसे विषैला सांप दिखने के बाद से पिछले तीन दिनों से ग्रामीणों ने दहशत का माहौल था। बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। ग्रामीणों ने सांप के रेस्क्यू के लिए वन विभाग के टीम को बुलाया, टीम के घंटों मश्क्त के बाद रसल वाइपर सांप को पकड़ा जा सका। पकड़े गए सांप में दो रसल वाइपर और एक करैत सांप था।

calender

बिहार: खगड़िया में एशिया का सबसे विषैला सांप दिखने के बाद से पिछले तीन दिनों से ग्रामीणों ने दहशत का माहौल था। बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। ग्रामीणों ने सांप के रेस्क्यू के लिए वन विभाग के टीम को बुलाया, टीम के घंटों मश्क्त के बाद रसल वाइपर सांप को पकड़ा जा सका। पकड़े गए सांप में दो रसल वाइपर और एक करैत सांप था।

मामला खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड की है, जहां पिछले तीन दिनों से लोग सांप देखने के बाद से डरे हुए थे। एक ग्रामीण ने बताया ने सांप को वह पहली बार अपने घर के पास देखा जिसके बाद वह इस सांप से काफी डरे हुए थे। बताया जाता है कि रसल वाइपर ज्यादातर अफ्रीकी देशों में पाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि एक रसल वाइपर के शरीर की जहर से लगभग 60 व्यत्तियों का मौत हो सकता है।

First Updated : Monday, 03 October 2022