देशभर में जनसभाएं करेगा BRS, दिल्ली समेत कई प्रदेशों में होगी बड़ी रैलियां

भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस ने पिछले दो महीनों में तेलंगाना के खम्मम और महाराष्ट्र के नांदेड़ में दो बड़ी रैलियां की हैं। दोनों रैलियों में उमड़ी लोगों की भीड़ ने बीआरएस को और उत्साहित कर दिया है। बीआरएस को देशभर से मिल रहे जनसमर्थन से पार्टी जहां एक तरफ खुश है वहीं खम्मम और नांदेड की तर्ज पर देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां और जनसभाएं करने की योजना तैयार कर रही है।

calender

भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस ने पिछले दो महीनों में तेलंगाना के खम्मम और महाराष्ट्र के नांदेड़ में दो बड़ी रैलियां की हैं। दोनों रैलियों में उमड़ी लोगों की भीड़ ने बीआरएस को और उत्साहित कर दिया है। बीआरएस को देशभर से मिल रहे जनसमर्थन से पार्टी जहां एक तरफ खुश है वहीं खम्मम और नांदेड की तर्ज पर देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां और जनसभाएं करने की योजना तैयार कर रही है। बीआरएस नेता अगले तीन से चार महीनों में अन्य पड़ोसी राज्यों में इसी तरह की मेगा रैलियों का आयोजन करने का मन बना रहे हैं। जिसके लिए दिन और स्थान का चयन किया जा रहा है।

बता दें कि, बीआरएस पार्टी की आगामी योजना और कार्यक्रम को लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, दिल्ली और हैदराबाद में भी अधिक बैठकें हो रही हैं। हैदराबाद के परेड ग्राउंड में प्रस्तावित बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के साथ डॉ. बीआर अंबेडकर के पोते और सामाजिक कार्यकर्ता-राजनीतिज्ञ प्रकाश अंबेडकर को शामिल होना था।

हालांकि, राज्य में एमएलसी चुनाव संहिता लागू होने के कारण इसे राज्य सचिवालय के उद्घाटन के साथ ही स्थगित कर दिया गया था। अब 14 अप्रैल को बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्य सचिवालय का उद्घाटन करने का निर्णय लिया गया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो अपने निर्धारित कार्यक्रमों के आधार पर उद्घाटन समारोह और बीआरएस सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों की सूची तैयार की जा रही है। रैली में हिस्सा लेने वाले कुछ नेताओं ने पहले ही अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी थी और अन्य को अभी इसकी पुष्टि करनी है।

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और दिल्ली में जनसभाएं की जाएंगी जिसपर जोर-शोर से काम चल रहा है और बहुच जल्द तारीखों की घोषणा की जाएगी। इनमें से प्रत्येक जनसभा में संबंधित राज्यों के प्रमुख नेता शामिल होंगे जो बीआरएस में शामिल होंगे और पार्टी की नींव को मजबूत करेंगे।

First Updated : Tuesday, 21 February 2023