छत्तीसगढ़ः सुकमा में नक्सलियों ने बस में लगाई आग, पुलिस कैंप पर की फायरिंग

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने कोंटा से 15 किलोमीटर दूर सरिवेल्ला गांव के पास देर रात कोंटा की तरफ से हैदराबाद जा रही यात्री बस को अचानक रोक लिया। इसके बाद नक्सलियों ने बस में सवार यात्रियों को उतारकर बस को आग के हवाले कर दिया है।

calender

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने कोंटा से 15 किलोमीटर दूर सरिवेल्ला गांव के पास देर रात कोंटा की तरफ से हैदराबाद जा रही यात्री बस को अचानक रोक लिया। इसके बाद नक्सलियों ने बस में सवार यात्रियों को उतारकर बस को आग के हवाले कर दिया है।

रविवार देर रात को नक्सलियों ने कोंटा से हैदराबाद जा रही बस से यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी। हांलाकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इसके अलावा बीजापुर में भी नक्सलियों ने काफी उत्पात मचाया।

पामेड़ थानाक्षेत्र के धर्माराम कैंप में नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने 5-6 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर भी दागे। इसके बाद पुलिस के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 15-20 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी चलती रही। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

First Updated : Monday, 25 April 2022
Topics :