12वीं की परीक्षा देने के लिए रुकवाई विदाई, तीन घंटे तक दूल्हे के साथ रुकी बारात

आपने शादियां तो कई देखी होगी, और आमतोर पर शादी के बाद लड़कियां जाती हैं अपने ससुराल, पर एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसे सुनके शायद आप भी चौक जाए, जहां दुल्हन ने अपनी परीक्षा के कारण विदाई रुकवा दी, दरसल मामला हैं, उत्तर प्रदेश के आगरा का जहां दुल्हन के कहने पर दूल्हे और साथ ही बारात ने 3 घंटे तक का इंतजार किया।

calender

आपने शादियां तो कई देखी होगी, और आमतोर पर शादी के बाद लड़कियां जाती हैं अपने ससुराल, पर एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसे सुनके शायद आप भी चौक जाए, जहां दुल्हन ने अपनी परीक्षा के कारण विदाई रुकवा दी, दरसल मामला हैं, उत्तर प्रदेश के आगरा का जहां दुल्हन के कहने पर दूल्हे और साथ ही बारात ने 3 घंटे तक का इंतजार किया। उसके बाद दुल्हन ससुराल के लिए विदा हुई।

रुकी 3 घंटे के लिए दुल्हन की बारात

यह मामला बरौली अहीर से जुड़ा हुआ है।गुरुवार को यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई थी । शिक्षा कितनी जरूरी है यह बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही देखने को मिला। एक दुल्हन ने बिना परीक्षा दिए विदा होने से इंकार कर दिया। इसलिए दूल्हे राजा अपनी पत्नी को विदा कराने के साथ ही परीक्षा देने के लिए परीक्षा सेंटर पहुंच गए। दूल्हा और दुल्हन की ड्रेस में सजे यह परीक्षार्थी जब परीक्षा सेंटर पहुंचे तो लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बने रहे। बरौली अहीर के सेमरी की रहने वाली आशा कुशनाह की 15 फरवरी को बरात आई थी।

यदि आशा विदा होकर ससुराल चली जाती,तो उसकी परीक्षा छूट जाती। ऐसे स्थिति में बिना किसी की परवाह किए बिना ही दुल्हन ही आगे आई और आशा ने अपने होने वाले पति से कहा जब तक मैं परीक्षा नहीं दूगीं तब तक ससुराल नहीं जाऊगी ।वहीं दूसरी ओर दुल्हन का शुभ मुहूर्त निकला जा रहा था, और दुल्हन 12वीं की परीक्षा दे रही थी। जिसके चलते दूल्हा और उसके पूरे परिवार के सभी लोग दुल्हन को ले जाने के लिए खड़े थे। दुल्हन ने दूल्हें से कहा यदि मैने परीक्षा नहीं दी तो मेरी 1 साल खराब हो जायेगी।

सजी दुल्हन पहुंची परीक्षा केंद्र

माथे पर ताजा सिंदूर, हाथों में मेंहदी और कलाई में कंगन पहने सजी-संवरी नई नवेली दुल्हन एक परीक्षा केंद्र में आकर्षण का केंद्र रही। मायके से विदा होकर ससुराल जाने से पहले उसने बोर्ड परीक्षा दी। विदाई की सजी-धजी कार में उसे परीक्षा केंद्र तक दूल्हा और ससुराल के अन्य लोग लेकर आए। परीक्षा समाप्त होने तक दूल्हा सहित अन्य बराती उसका इंतजार करते रहे। लोगों को नई नवेली दुल्हन के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने भी उसका साथ दिया। लोगों का कहना था कि शिक्षा से ही जग में उजियारा है और हर बेटी को शिक्षित होना जरूरी है

First Updated : Friday, 17 February 2023