हैदराबादः BJP अध्यक्ष के बेटे ने की रैंगिंग, कॉलेज में छात्र को बुरी तरह से पीटा, वीडियो वायरल

हैदराबाद के एक प्राइवेट कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष के बेटे द्वारा कॉलेज में एक छात्र से रैगिंग करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ दोस्त मिलकर एक अकेले छात्र को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे है।

calender

हैदराबाद के एक प्राइवेट कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष के बेटे द्वारा कॉलेज में एक छात्र से रैगिंग करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ दोस्त मिलकर एक अकेले छात्र को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे है।

इस वीडियो में तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार का बेटा बंदी साईं भागीरथ अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक निजी कॉलेज में एक जूनियर छात्र श्रीराम को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने साईं भागीरथ पर कड़ा एक्शन लिया है और डुंडीगल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

वायरल वीडियो में साईं भागीरथ विद्यालय परिसर में जूनियर छात्र श्रीराम को बार-बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति शायद भागीरथ का दोस्त भी पीड़ित छात्र के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह भी छात्र को दो तीन थप्पड़ जड़ देता है।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष का बेटा इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष का छात्र है। वीडियो सामने आने के बाद इस रैगिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे बंदी साईं भागीरथ और अन्य छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वहीं बीआरएस सोशल मीडिया के संयोजक वाई सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर हमले का वीडियो साझा किया। रेड्डी ने ट्वीट कर लिखा, “@BJP4Telangana के अध्यक्ष @bandisanjay_bjp के बेटे का गुस्सा और हमला। यूनिवर्सिटी के साथी छात्रों के साथ मारपीट और गाली-गलौज! छात्र अब अस्पताल में भर्ती है। क्या @JPNadda इस पर टिप्पणी करने की हिम्मत करेंगे?”

वहीं भागीरथ साई का दावा है कि श्रीराम ने उसके दोस्त की बहन के साथ दुर्व्यवहार किया था। इसके बाद देर शाम को बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के कार्यालय ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में श्रीराम अपनी गलती कबूल कर रहा है कि उन्होंने लड़की के साथ गलत व्यवहार किया था।

इसलिए भागीरथ और कुछ अन्य छात्रों ने उसे पीटा था। श्रीराम ने यह भी दावा किया कि यह घटना करीब दो महीने पहले की है और इसके बाद समझौता हो गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

First Updated : Wednesday, 18 January 2023