Kesineni Nani News:  सांसद केसिनेनी नानी ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, वाईएसआरसीपी में हुए शामिल

Kesineni Nani News: आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा सीट से 10 जनवरी सोमवार को सांसद केसिनेनी नानी ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. वह टीडीपी छोड़कर हाल ही में वाईएसआरसीपी में शामिल हो गए

calender

Kesineni Nani News: आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा सीट से 10 जनवरी सोमवार को सांसद केसिनेनी नानी ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. वह टीडीपी छोड़कर हाल ही में वाईएसआरसीपी में शामिल हो गए. वे आज वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख एवं Chief Minister जगन मोहन रेड्डी से मिले.

इस्तीफा देने के बाद ट्वीट कर उन्होंने इस बात की जानकारी और कहा कि मैने विजयवाड़ा लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा अध्यक्ष ओम बिरला को इमेल के माध्यम से सौंप दिया है. और उनसे मेरा इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का आग्रह किया है.

टीडीपी के केसिनेनी श्रीनिवास ने पार्टी छोड़ दी और सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि, "नौ साल तक मैं चंद्रबाबू के नेतृत्व में विश्वास करता था, लेकिन अब यह स्पष्ट है कि वह धोखेबाज हैं. चंद्रबाबू ने मेरे परिवार में अशांति पैदा कर दी है और अब मेरे अलग होने का समय आ गया है."

First Updated : Wednesday, 10 January 2024