लखीमपुर खीरी: जुआ खेलते हुए 21 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी के शहर के सट्टा किंग कहलाने वाले एक सटोरिये के घर पर क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने कोतवाली सदर पुलिस के साथ छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने जुआ

calender

संवाददाता- प्रभाकर शर्मा

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी के शहर के सट्टा किंग कहलाने वाले एक सटोरिये के घर पर क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने कोतवाली सदर पुलिस के साथ छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें कई शहर के बड़े व्यापारी भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से दो लाख 62 हजार रुपये नौ बाइक आदि बरामद की हैं। पुलिस करीब एक हफ्ते से सट्टा किंग के मकान की रेकी कर रही थी। घटना के बाद सट्टा किंग फरार है।

जुआ खेल रहे जुआरियों के पास से करीब 5, लाख 44 हज़ार 660 रुपये और 9 मोबाइल बरामद किए हैं खीरी थाना पुलिस द्वारा जुए के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप का माहौल है वहीं पकड़े गए सभी 21 जुआरियों को आज  सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

First Updated : Saturday, 22 October 2022