मुरादाबाद: हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 12 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र मे एक बडा हादसा होने से बाल- बाल बचा। यह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। जहाँ बिजनौर की ओर पड़ने वाला सहसपुर बॉर्डर पर कावर ले जाते कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से 12 से 13 कावड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी (SP) ग्रामीण संदीप कुमार मीणा व अन्य पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए, पलटी हुई ट्रॉली को सीधा किया और कई लोगो की जान बचाने कामियाब हुए

calender

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र मे एक बडा हादसा होने से बाल- बाल बचा। यह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। जहाँ बिजनौर की ओर पड़ने वाला सहसपुर बॉर्डर पर कावर ले जाते कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से 12 से 13 कावड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी (SP) ग्रामीण संदीप कुमार मीणा व अन्य पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए, पलटी हुई ट्रॉली को सीधा किया और कई लोगो की जान बचाने कामियाब हुए।

एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं 2- 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, इस भयानक हादसे का कारण संदीप कुमार मीणा ने बताया की कावड़िए संभल की तरफ से आ रहे थे, जहां से वह बिजनौर से होते हुए हरिद्वार में जल लेने के लिए जा रहे थे।

जहां एक नाबालिक लड़का काफी तेज़ी से 45 से 50 कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को चला कर ले जा रहा था। जिसके कारण यह भयानकहादसे को अंजाम मिला। इस हादसे में 12 से 13 लोग घायल हो गए है, जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया और मौके पर तुरंत पहुंचकर स्तिथि को संभाला गया है और लोगो के लिए खाने और गाड़ी इंतज़ाम किया गया।

पुलिस प्रभारी ने बताया - गुरूवार रात करीब 9:00 बजे कांवरिया आ रहे थे और मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे। हमें सूचना मिली कि कांठ की तरफ से जब बिजनौर की ओर जाते हैं तो सहसपुर बॉर्डर पड़ता है। वहां कावड़ियों की ट्रॉली पलट गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो हमने एंबुलेंस को फोन किया और तुरंत सभी ने मिलकर ट्रॉली को खुद उठाया, ट्रॉली के नीचे दबे कावरियों को जल्दी ही प्राथमिक चिकित्सालय भेजा गया।

जो गंभीर रूप से घायल थे, उनको जिला चिकित्सालय भेजा करीब 12 से 13 लोग इसमें घायल थे। लेकिन 2 से 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। यह कावड़िए संभल की तरफ से आ रहे थे और बिजनौर की तरफ से होते हुए हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। उसमें बच्चे ,महिलाएं और पुरुष भी थे। सभी के परिवार को इन्फॉर्म कर दिया गया है और सभी को खाने पीने की व्यवस्था भी कराई जा रही। गाड़ी की व्यवस्था करी जा रही है इसका जो मेन रीजन सामने आया है जो ट्रैक्टर है। वह एक नाबालिग बच्चा चला रहा था और स्पीड से चला रहा था जो लोग थे वह कह रहे थे ट्रैक्टर धीरे चलाओ लेकिन उस नाबालिक बच्चे ने जवाब दिया नहीं मानूंगा और ट्रैक्टर पलट गया।

First Updated : Friday, 17 February 2023