मुसलमानों को आरक्षण देना चाहिए- लालू प्रसाद यादव के इस बयान से इंडिया गठबंधन और संविधान पर उठा सवाल

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार में बिना किसी का नाम लिए बोल रहे थे कि मुस्लिमों के लिए आरक्षण की वकालत चारा खाए लोग कर रहे हैं. इस बात का पूरा मतलब जानने के लिए खबर पढ़िए.

calender

New Delhi:  बीजेपी पार्टी ने बीते दिन यानी मंगलवार को अपने बयान में कहा था कि जिस प्रकार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के मुस्लिम आरक्षण पर बयान दे रहे हैं. उससे ये साबित होता है कि सत्ता में आने पर इंडिया गठबंधन संविधान में बदलाव करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण देगा. क्योंकि आरजेडी अध्यक्ष ने साफ कहा है कि वह मुसलमानों को आरक्षण का लाभ देने के पक्ष में हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अपने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण दिया जाना चाहिए. लालू प्रसाद का ये बयान कई शब्दों के बारे में बताता है. ये शब्द बहुत गंभीर है, इससे यह साबित होता है कि इंडिया गठबंधन अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के साथ मुसलमानों को आरक्षण देना चाहता हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि "पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाया जा रहा संदेह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के हिस्से से मुसलमानों को आरक्षण देने की योजना सही साबित हो रही है. त्रिदेवी का कहना है कि इससे एक और बात स्पष्ट हो जाती है कि राजद के लिए मुसलमान प्राथमिक और यादव गौण हो गए हैं."

जानें पीएम ने आखिर क्या संदेह किया था?

पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को लालू यादव का बिना खुलकर नाम लिए और कांग्रेस को घेरते हुए कह रहे थे कि "जो चारा खा गए वो जेल से बाहर आए हैं और मुस्लिमों के लिए आरक्षण की वकालत कर रहे हैं." मोदी ने आगे कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेस वाले इतने गिर चुके हैं कि इनको माथे पर बिठा रखा है, वो कहते हैं मुसलमानो को आरक्षण मिलना चाहिए, पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. ये लोग पूरा आरक्षण क्यों देना चाहते हैं, अब इनके पास केवल यही बचा हुआ है. ये लोग अब डंके की चोट पर आरक्षण देना चाहते हैं.

लालू प्रसाद यादव का बयान 

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद आज यानी मंगलवार को बिहार विधान परिषद के परिसर में मीडिया से बात चीत में मुसलमानों को लेकर बोले कि "वह मुसलमानों को आरक्षण का लाभ देने के पक्ष में हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संविधान और लोकतंत्र को खत्म करके आरक्षण समाप्त कर देगी. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जनता अब इनके चाल को सही से समझने लगी है."

First Updated : Tuesday, 07 May 2024