कथावाचक देवकीनन्दन महाराज को जान का खतरा, कहां से आयी कॉल

मथुरा के कथावाचक देवकीनन्दन महाराज को लेकर हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी तब मिली तब वह मुबंई में कथावाचन के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें सऊदी अरब के नंबर से कॉल आई और बात कर रहे शख्स ने उन्हें बम से उड़ाने और जिंदा जलाने की धमकी दी। कथावाचक देवकीनन्दन ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने इस पर एक्शन लेने की अपील की है।

calender

मथुरा के कथावाचक देवकीनन्दन महाराज को लेकर हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी तब मिली तब वह मुबंई में कथावाचन के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें सऊदी अरब के नंबर से कॉल आई और बात कर रहे शख्स ने उन्हें बम से उड़ाने और जिंदा जलाने की धमकी दी। कथावाचक देवकीनन्दन ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने इस पर एक्शन लेने की अपील की है।

जानकारी के मुताबिक, देवकीनन्दन महाराज नवी मुंबई के खारघर में श्रीमद्भागवत का वाचन कर रहे हैं। वहीं उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने पंडाल को छावनी में तब्दील कर दिया है। महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक्शन लेने की अपील की है। उनका कहना है कि सनातन की आवाज चलती रहनी चाहिए। देवकीनन्दन महाराज ने आग्रह किया है कि इस मामले में संज्ञान लिया जाए और हर संभव कदम उठाया जाए।

कथावाचक देवकीनंदन ने वीडियो जारी कर बताई घटना

महाराज ने धमकी भरे कॉल के बाद वीडियो जारी कर अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा,"मैं मुंबई में कथावाचन कर रहा था। मैंने सनातन परंपरा निभाने और संस्कृति को जगाने के मुद्दे पर बात की जो कि हम सनातनियों के लिए जरूरी है। इसके बाद हम कुछ लोग आज हुई कथा पर चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान सऊदी अरब के नंबर से कॉल आया, पहले मैंने नहीं उठाया क्योंकि मैंने सोचा मेरा व्यक्तिगत नंबर किसी के पास नहीं होता, पता नहीं कौन है, क्यों उठाऊं, फिर साथ बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि उठाकर पता कीजिए कौन है। मैंने जैसे ही फोन उठाया, दूसरी तरफ से इतनी गालियां दी गईं, फिर धमकी दी कि मुसलमानों से दूर रहो। मैंने कहा कि मैं तो दूर ही रहता हूं और केवल अपने संस्कार की बात करता हूं। उसने कहा कि मैं बम से उड़ा दूंगा और चौक पर जिंदा जला दूंगा।"

First Updated : Monday, 26 December 2022
Topics :