तीन माह के एकीकृत निक्षय दिवसों पर खोजे गये 39 नये टीबी मरीज

गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता फ़ैलाने और टीबी मरीजों को खोजने के लिए चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

calender

रिपोर्ट- विनय जोशी 

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता फ़ैलाने और टीबी मरीजों को खोजने के लिए चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर में प्रत्येक महीन की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जाता है। इस विशेष दिवस पर गौतमबुद्ध नगर के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी में आने वाले 10 प्रतिशत उन मरीजों की स्क्रीनिंग की जाती है, जिनमें प्रथमदृष्टया लक्षण नजर आते हैं। गौतमबुद्ध नगर में अब तक मनाये गये तीन निक्षय दिवसों पर टीबी के 39 नये रोगी मिले हैं। इन सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर में 6201 मरीज उपचाराधीन हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर शिरीष जैन ने बताया कि क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विभाग लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द गौतमबुद्ध नगर को टीबी मुक्त बनाया जाए। साल 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने का प्रधानमंत्री का संकल्प है। शासन के निर्देश पर हर महीने की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर विशेष तौर पर टीबी रोगियों को खोजने पर फोकस किया जाता है। जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी में आने वाले दस प्रतिशत मरीजों की लक्षणों के आधार पर टीबी की स्क्रीनिंग की जाती है। जनपद में अब तक तीन एकीकृत निक्षय दिवसों का आयोजन किया जा चुका है। इसमें अब तक 583 संभावित मरीज मिले, जिनमें टीबी जैसे लक्षण थे। प्रारंभिक जांच के बाद इनमें से 543 मरीजों की जांच की गयी, जिसमें 39 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई। इन सभी का तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया है।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर होती है बलगम कलेक्शन की सुविधा

जिला क्षय रोग अधिकारी शिरीष जैन ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के 17 सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य़ केन्द्रों समेत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बलगम कलेक्शन की सुविधा है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की मदद से टीबी जांच करायी जा सकती है।

First Updated : Friday, 24 February 2023