हैदराबाद निकाय चुनाव में ओवैसी को मिला केसीआर का साथ, ट्वीट कर किया धन्यवाद

हैदराबाद स्थानीय निकाय चुनावों में एमएलसी सीटों के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को तेलंगाना के सीएम केसीआर का साथ मिल गया है। दरअसल निकाय चुनावों में एमएलसी सीट आवंटित करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसीआर से अनुरोध किया था। जिसके बाद केसीआर ने एआईएमआईएम का समर्थन करने का फैसला किया है।

calender

हैदराबाद स्थानीय निकाय चुनावों में एमएलसी सीटों के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को तेलंगाना के सीएम केसीआर का साथ मिल गया है। दरअसल निकाय चुनावों में एमएलसी सीट आवंटित करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसीआर से अनुरोध किया था। जिसके बाद केसीआर ने एआईएमआईएम का समर्थन करने का फैसला किया है।

केसीआर ने एआईएमआईएम को सीट आवंटित करने और हैदराबाद स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनावों में उनके उम्मीदवार को पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है। जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में काफी खुशी की लहर है। हैदराबाद निकाय चुनावों में बीआरएस द्वारा एआईएमआईएम का समर्थन करने की जानकारी तेलंगाना सीएमओ द्वारा दी गई है।

तेलंगाना सीएमओ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया कि, "हैदराबाद स्थानीय निकाय चुनावों में समर्थन और एमएलसी सीट आवंटित करने के एआईएमआईएम के अनुरोध पर विचार करते हुए बीआरएस प्रमुख और सीएम के चंद्रशेखर राव ने समर्थन देने का फैसला किया है।" सीएम केसीआर द्वारा समर्थन मिलने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने उनका और पार्टी का धन्यवाद किया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके लिखा कि, "एमएलसी चुनाव के लिए हमारे उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए हम तेलंगाना के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं।"

 

बता दें, भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए ओवैसी द्वारा ये रणनीति बनाई गई और वहीं तेलंगाना के सीएम केसीआर भी मोदी सरकार को सत्ता से हटाना चाहते है जिसको लेकर ही अब ओवैसी को केसीआर का साथ मिला है। हैदराबाद में भाजपा को रोकने के लिए ओवैसी ने ये बड़ा कदम उठाया है।

First Updated : Tuesday, 21 February 2023