यूपी में का बा सीजन 2 की सिंगर नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का यूपी मे का बा सीजन-2 के वर्जन के लॉंन्च पर उत्तरप्रदेश की कानपुर देहात पुलिस ने एक्शन लेते हुए का बा फिंगर और पॉपुलर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को 160 सीआरपीसी का नोटिस थमाया है।

calender

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का यूपी मे का बा सीजन-2 के वर्जन के लॉंन्च पर उत्तरप्रदेश की कानपुर देहात पुलिस ने एक्शन लेते हुए 'का बा फिंगर और पॉपुलर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को 160 सीआरपीसी का नोटिस थमाया है। गायिका नेहा सिंह राठोर का यूपी में 'का बा सीजन 2' का वर्जन में उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा है और कानपुर वाले हादसे को जोड़ा है।

इस नोटिस के माध्यम नेहा पर समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है। इस नोटिस के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश पुलिस को घेरते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस में 7 सवाल किए है। जिसका स्पष्टीकरण तीन दिन के लिए कहा गया है और अगर संतोषजनक सवाल नहीं हुए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

गायिका नेहा राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि कानपुर देहात में क्या हुआ जहां बेदखली के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। मैंने उस पर 'यूपी में का बा- सीजन 2' नाम का गाना लिखा था। यूपी कानपुर ग्रामीण पुलिस मेरे घर आई और मुझे इस संबंध में नोटिस दिया। नोटिस में उन्होंने पूछा कि गाना मेरे हैंडल से अपलोड हुआ या नहीं? मैंने यह गाना गाया है या नहीं? मैं एक वकील से परामर्श करने के बाद इसका उत्तर दूंगा। वे केवल सरकार की प्रशंसा करने वाले लोगों को पसंद करते हैं और मुझ जैसे लोगों को नहीं जो सरकार पर सवाल उठाते हैं।

First Updated : Wednesday, 22 February 2023