Project Cheetah: कूनो नेशनल पार्क में चीतों को लेकर उतरे हेलीकॉप्टर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया रिलीज

दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते ग्वालियर होते हुए कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए। चीतों को लेकर वायुसेना के तीन चिनूक हेलीकॉप्टर कूनो नेशनल पार्क पहुंचे। अब इन चीतों को हेलीकॉप्टर से उतारा जा रहा है। इसके बाद चीतों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव बाड़े में रिलीज करेंगे

calender

मध्य प्रदेश। भारत की सरजमीं में चीतों को फिर से बसाने के इतिहास में दूसरा अध्याय आज शनिवार 18 फरवरी को जुड़ गया। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से आठ चीतों को लाए जाने के ठीक पांच महीने बाद दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे 12 चीते वायुसेना के Mi-17 हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंचे।

 

बता दें कि चीतों को लेकर शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुआ वायुसेना का विशेष विमान आज सुबह करीब 10 बजे ग्वालियर के महाराजपुरा एयर टर्मिनल पर उतरा। इसके बाद यहां से सुबह 11 बजे तीन हेलीकॉप्टर चीतों को लेकर कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कूनो नेशनल पार्क में एक चीते को छोड़ा और इसके साथ ही केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी एक चीता छोड़ा। फिर इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने भी एक के बाद एक चीतों को बाड़े में छोड़ दिया।

दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते ग्वालियर होते हुए कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए। चीतों को लेकर वायुसेना के तीन चिनूक हेलीकॉप्टर कूनो नेशनल पार्क पहुंचे। अब इन चीतों को हेलीकॉप्टर से उतारा जा रहा है। इसके बाद चीतों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव बाड़े में रिलीज करेंगे। इसके साथ ही कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी।

बता दें कि चीतों को देखने के लिए स्थानीय और बाहरी लोग कूनो नेशनल पार्क के गेट पर जमा हुए है। लेकिन लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इससे लोगों में खासी निराशा हैं। लोगों के प्रवेश पर प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से रोक लगाई है। बता दें कि कुछ दिन बाद कूनो नेशनल पार्क आम सैलानियों के लिए खोला जाएगा। तब सभी लोग चीतों को देख सकेंगे।

 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना हो चुके हैं। चीतों को तीन चिनूक हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जाया जा रहा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से वायुसेना के विमान में आए चीतों को ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर ग्लोब मास्टर से उतारा गया। फिर एयरफोर्स स्टेशन पर इनका परीक्षण भी किया गया।

चार चिनूक हेलीकॉप्टर एयरबेस पर तैयार खड़े हुए थे। इनमें से तीन हेलीकॉप्टरों में इन चीतों को कूनो ले जाया जा रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो नेशनल पार्क पहुंच चुके हैं। जहां पर वे केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ चीतों के एन्क्लोजर का निरीक्षण कर रहे हैं।

 

दक्षिण अफीका से आने वाले 12 चीतों को छोड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए हैं। बता दें कि केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव पहले से ही कूनों पार्क में मौजूद थे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज और केंद्रीय मंत्री कूनो नेशनल पार्क में चीता एंक्लोजर का निरीक्षण कर रहे हैं।

साथ ही चीतों को लेकर मुख्यमंत्री वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि ग्वालियर एयरबेस पर दक्षिण अफ्रीका से आए चीतों का मेडिकल परीक्षण किया गया। इसके बाद चिनूक हेलीकाप्टर से उन्हें कूनो नेशनल पार्क भेजा गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ेंगे। इसके साथ ही कूनो में चीतों की संख्या बढ़कर 20 जाएगी।

First Updated : Saturday, 18 February 2023