सीतापुर: राज्य मंत्रियों ने फीता काटकर कार्तिक पूर्णिमा मेला का किया सुभारंभ

मंगलवार को हरगाँव के ऐतिहासिक कार्तिक पूणिमा मेला महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है। इस भव्य मेले का आयोजन प्रदेश सरकार के दो मंत्री कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही और नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने सुबह 8 बजे फीता काटकर किया।

calender

रिपोर्ट- सतीश जयसवाल (हरगाँव, सीतापुर)

हरगाँव, सीतापुर: मंगलवार को हरगाँव के ऐतिहासिक कार्तिक पूणिमा मेला महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है। इस भव्य मेले का आयोजन प्रदेश सरकार के दो मंत्री कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही और नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने सुबह 8 बजे फीता काटकर किया।

जिसके उपरांत जोरदार आतिश बाजी की गई और गौरीशंकर बाबा मंदिर मे आये हुए श्रद्धालु महिलायें,बच्चे, युवक युवतियां दीप दान कर रहे थे। जिसके अलौकिक दृश्य के साथ सूर्य कुंड तीर्थ जगमग हो रहा था। दोनों मंत्रियों ने मंदिर पहुंचकर सूर्य कुंड तीर्थ की भव्य आरती मे भाग लिया। जिसके बाद गौरी शंकर बाबा का भव्य श्रंगार किया गया।

इसके अलावा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मेलाधिकारी,कुमार चन्द्र बाबू न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर सीतापुर, चेयरमैन गफ्फार खान, अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह,थाना हरगांव प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, सभी सभासद, चन्द्र शेखर मिश्र, अरुणेश त्रिपाठी,सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

और पढ़ें.............

UP: यूपी के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी

First Updated : Tuesday, 08 November 2022
Topics :