Punjab: भारत- PAK बॉर्डर पर दिखे 2 संदिग्ध ड्रोन, BSF ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

भारत की पंजाब सीमा पर बीती रात पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि बीती रात पठानकोट और अमृतसर सेक्टर में संदिग्ध घुसपैठिए दिखाए दिए। वहीं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया हैं।

calender

भारत की पंजाब सीमा पर बीती रात पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि बीती रात पठानकोट और अमृतसर सेक्टर में संदिग्ध घुसपैठिए दिखाए दिए। वहीं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक, पठानकोट सीमा पर चौकी फरईपुर के सामने पाकिस्तान के घुसपैठिए दिखाई दिए। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उनपर फायरिंग की जिसके बाद वह वहां से भाग गए। वहीं अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में देर रात एक संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया। इस संदिग्ध ड्रोन को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया हैं। इसके अलावा अमृतसर के ही पंगग्राई सीमा चौकी के पास एक और ड्रोन दिखाई दिया जिस पर BSF के जवानों ने फायरिंग करते हुए उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया।

बता दें कि एक बार BSF के जवानों ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया हैं। इसके अलावा बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया हैं ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

First Updated : Saturday, 26 November 2022