Swar Dharohar Festival: गीतों और गजलों की खुशबू बिखेरेंगे तनवीर गाजी

नई दिल्ली इंडिया गेट पर दो से चार दिसंबर तक स्वर धरोहर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश के कई जाने-माने कलाकार, शायर, गायक और कवि अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस फेस्टिवल में सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म गीतकार तनवीर गाजी अपनी गजलों और गीतों की खूशबू बिखेरेंगे।

calender

नई दिल्ली इंडिया गेट पर दो से चार दिसंबर तक स्वर धरोहर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश के कई जाने-माने कलाकार, शायर, गायक और कवि अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस फेस्टिवल में सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म गीतकार तनवीर गाजी अपनी गजलों और गीतों की खूशबू बिखेरेंगे।

तनवीर गाजी ने फेसबुल पोस्ट कर बताया कि इंडिया गेट पर दो दिसंबर को आयोजित स्वर धरोहर फेस्टिवल शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में गाजी शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे। फैंस उन्हें सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

तनवीर गाजी एक भारतीय फिल्म गीतकार, कवि और पटकथा लेखक है। हर कोई उनके गीत और गजलों का दिवाना है। तनवीर गाजी के फैंस उन्हें सुनने के लिए काफी बेताब रहते है। तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की, समय को भी तलाश है। इस कविता से तनवीर गाजी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।

तनवीर गाजी ने महज 13 साल की उम्र में परिवार से बगावत कर शायरी की दुनिया में कदम रखा था। तनवीर गाजी का कहना है कि शायरी उनके जीने का जरिया है। महाराष्ट्र के अमरावती में जन्में तनवीर गाजी का कहना है कि वे बचपन से ही खुसरो, गालिब, फैज, बशीर बद्र और निदा फजली की गजलों और नज्मों को पढ़ते हुए बड़े हुए है। उन्होंने कहा कि हमेशा से उनकी कोशिश रही है कि नयी पीढ़ी को कुछ खास दिया जाए।

गीतकार, कवि और पटकथा लेखक तनवीर गाजी ने साल 2016 में अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक में अपने काम के लिए काफी प्रसिद्ध हुए। तनवीर गाजी मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है। तनवीर गाजी ने हेट स्टोरी 2, रनिंग शादी, लव यू फैमिली, अक्टूबर, ये साली आशिकी जैसे कई फिल्मों में काम किया है।

First Updated : Wednesday, 30 November 2022