महाराष्ट्र: उल्हासनगर के नवरात्रि उत्सव में बाबा केदारनाथ मंदिर की झांकी

दो साल बाद त्योहारों की रौनक फिर से लौट आई है। भक्ति और उत्साह के वातावरण में नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है।

calender

 संवाददाता: सुनील शर्मा(उल्हासनगर,महाराष्ट्र)

दो साल बाद त्योहारों की रौनक फिर से लौट आई है। भक्ति और उत्साह के वातावरण में नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में मुंबई से सटे उल्हासनगर में शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव में उत्तराखंड के बाबा, केदारनाथ मंदिर की झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

केदारनाथ धाम की मनभावन प्रतिकृति को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। इस झांकी में केदारनाथ की तरह मंदिर के बाहर नंदी दिखाई गई है और मंदिर के भीतर दुर्गा मां की स्थापना की गई है। इस अनोखी झांकी को देखने के लिए एवं मां दुर्गा के दर्शन हेतु हर रोज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है।

इस बारे में आयोजकों ने बताया कि जो भक्त केदारनाथ नहीं जा सकते उन्हें उल्हासनगर में ही केदारनाथ मंदिर का एहसास दिलाने के लिए इस झांकी का निर्माण किया गया है।

First Updated : Monday, 03 October 2022