गुजरात में दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी जीप ट्रक से टकराई, 7 लोगों की मौत

गुजरात के पाटने जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी।

calender

Patan Road Accident: गुजरात के पाटने जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी के मुताबिक,पाटन जिले के वरही के पास जीप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी तेज थी कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय जीप यात्रियों से भरी हुई थी और ट्रक से टक्कर के बाद जीप सवार कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नहीं हो पाई मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इन घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, इसलिए उन्हें इलाज के लिए राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस सड़क हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि पहिये का टायर फटने की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकराई। ये भिड़ंत इतनी तेज थी कि जीप में सवार 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की है। वहीं मृतकों की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है।

First Updated : Thursday, 16 February 2023