UP: छापेमारी के दौरान कबाड़ के दुकान में मिली 1268 सरकारी किताबे, कबाड़ी हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बांदा में स्कूलों की स्तिथि सुधारने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन यूपी के किताबों के जिम्मेदार अफसरो की करतूतों के चलते सभी प्रयास विफल हो रहे है। यूपी के बांदा जिले के बबेरू थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है

calender

उत्तर प्रदेश के बांदा में स्कूलों की स्तिथि सुधारने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन यूपी के किताबों के जिम्मेदार अफसरो की करतूतों के चलते सभी प्रयास विफल हो रहे है। यूपी के बांदा जिले के बबेरू थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक कबाड़ की दूकान में प्राथमिक व जूनियर के छात्रों की शिक्षा में सुधार के लिए सरकार की सभी कोशिशें भ्रष्ट और उदासीन शिक्षा विभाग की करतूतों के चलते बेकार साबित हो रही हैं।

नए सत्र में बच्चों तक समय पर पाठ्य पुस्तकों के ना पहुंचने का मुद्दा सुर्खियां बनता रहा है लेकिन यूपी के बांदा में बच्चों को निशुल्क वितरण की जाने वाली पुस्तकें कबाड़ में बेंची जा रही हैं। बांदा में लगभग 1 कुंटल 50 किलो कुल 1268 अदद परिषदीय विद्यालयों को वितरित की जाने वाली किताबें पुलिस ने एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किया है, जो काम शिक्षा विभाग को करना चाहिए उसे स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से किताबें बरामद कर कबाड़ी व एक अज्ञात के खिलाप मुकदमा पंजीकृत किया है।

बांदा जनपद के बबेरू ब्लॉक क्षेत्र की तस्वीरें जहां आप साफ तौर पर देख सकते हैं। यह किताबों का ढेर मुखबिर की सूचना पर बबेरू की ही एक कबाड़ की दुकान में पुलिस के संज्ञान में आया था और इसके बाद रविवार को पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इन किताबों को बरामद किया, जिनका वजन लगभग डेढ़ कुंटल बताया बताया जा रहा है, पुलिस का कहना है कि बच्चों को वितरण की जाने वाली सरकारी किताबें कबाड़ी विमल साहू पुत्र स्वर्गीय अंगद साहू निवासी तिंदवारी रोड कस्बा व थाना बबेरू की दुकान से बरामद की गई हैं।

पुलिस ने कबाड़ी के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है और अज्ञात अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसके पहले भी बबेरु पुलिस ने 6 फरवरी 2023 को कस्बे के ही एक कबाड़ की दुकान से भारी मात्रा में सरकारी किताबें बरामद किया था और पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है।

First Updated : Monday, 20 February 2023