पंचायत कटोरा में 33 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

नगरोटा सूरियां के साथ लगती नजदीकी पंचायत कटोरा में एक 33 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। लाश की पहचान पूजा देवी पत्नी चुन्नी लाल निवासी कटोरा के रूप में हुई है। मृतका का पति विदेश में नौकरी करता है।

calender

रिपोर्टर- प्रेम स्वरूप शर्मा (नगरोटा सूरियां)

नगरोटा सूरियां के साथ लगती नजदीकी पंचायत कटोरा में एक 33 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। लाश की पहचान पूजा देवी पत्नी चुन्नी लाल निवासी कटोरा के रूप में हुई है। मृतका का पति विदेश में नौकरी करता है।

मृतिका की सास राजकुमारी ने बताया कि वह सोमवार सुबह घास लेने खेतों में गई थी और बहु को कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने के बाद घास लेने आ जाना। जब काफी देर तक बहु नहीं आई तो राज कुमारी घास लेकर घर को चली आई। जब घर मे भी बहु पूजा नहीं मिली तो दोबारा फिर पगडंडी के रास्ते खेतों की तरफ तलाश में गई तो घर से 200 मीटर दूर दुपट्टे से लटकी उसकी लाश मिली। सास राज कुमारी ने पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां को इसकी सूचना दी। ज्वाली से एसएचओ के साथ नगरोटा सूरियां पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर मायका पक्ष भी पहुंच गया।

मृतिका का मायका नूरपुर तहसील की पंचायत गनोह के गांव भटोली में है। पुलिस के सामने मायका और ससुराल दोनों पक्षों ने पूजा की हत्या की जाने की शंका जाहिर की है। उधर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है। ज्वाली के एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेन्सिक रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।

First Updated : Monday, 03 October 2022