जानिए अब किस हाल में हैं रईसी अब तक क्यों नहीं हुआ संपर्क

ईरान के राष्ट्रपति  इब्राहिम रईसी को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर का रविवार को क्रैश हो गया. हालांकि इस दुर्घटना के बाद रईसी  किस हाल में है.

calender

ईरान के राष्ट्रपति  इब्राहिम रईसी को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर का रविवार को क्रैश हो गया. हालांकि इस दुर्घटना के बाद रईसी  किस हाल में है. इस बात की अभी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. इसकी वजह से अभी तक उनसे सपर्क नहीं हो पाया है. गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने सरकार टीवी से कहा कि राष्ट्रपति और उनके साथ कुछ लोग हेलीकॉप्टर से वापस जा रहे थे. खराब मौसम और कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर  को आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

किसी भी हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिग करने की वजह से अलग- अलग होती है. इंजन में खराबी आने, नेविगेशन सिस्टम फेल हो जाने, विजिविलिटी न होने और मौसम प्रतिकूल होने की वजह से हार्ड लैंडिंग की जाती है. जहां तक इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर का सवाल है, इसके हार्ड लैंडिंग की वजह मौसम का प्रतिकूल होना माना जा रहा है.

रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. सरकारी टीवी ने कहा कि यह हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर 375 मील उत्तर -पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जुल्फा शहर के निकट हुआ है. 

रईसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अली सरकारी टीवी ने कहा कि यह हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर 375 मील उत्तर -पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जुल्फा शहर के निकट हुआ है. 

First Updated : Sunday, 19 May 2024