तलाक के बाद पति-पत्नी के बीच कैसे होता है संपत्ती का बंटवारा, जानिए क्या कहता है कानून

आजकल तलाक एक कॉमन शब्द हो गया है. आजकल शादी के कुछ ही समय बाद रिश्तों में अनबन के कारण तलाक हो जा रहा है. इस बीच कई लोगों का सवाल है कि, तलाक के बाद पति-पत्नी में संपत्ति का बंटवारा कैसे होता है तो चलिए इस बारे में जानते हैं.

calender

Divorce law: तलाक एक ऐसा शब्द है जो न सिर्फ पति-पत्नी को अलग करता है बल्कि दो परिवारों के बीच बने रिश्ते को भी तोड़ देता है. इतना ही नहीं तलाक का असर उन मासूम बच्चों पर भी पड़ता है जो मां-बाप से अलग होने का दर्द झेलते हैं. इस बीच आज हम आपको तलाक के नियम कानून के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल, तलाक के बाद पति-पत्नी संपत्ति का बंटवारा कैसा होता साथ ही पत्नी का अधिकार क्या होता, क्या तलाक के बाद पत्नी, पति का संपत्ती लेने का दावा कर सकती है...ऐसे ही कुछ सवाल हैं जिसका जवाब आज हम आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.

तलाक के बाद पति-पत्नी का अधिकार क्या होता है समझे

1. शादी से पहले या बाद में या फिर शादी के दौरान पत्नी के माता पिता द्वारा दिए गए उपहार पर पति का अधिकार होता है. अगर पति ने पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीदी है लेकिन उसे उपहार में नहीं दी है तो उस संपत्ति पर पत्नी का अधिकार नहीं होता है.

2. तलाक के बाद पत्नी, पति के संपत्ती पर तभी दावा कर सकता है जब उसने खुद खरीदी हो. अगर संपत्ति को खरीदने में पति का भी योगदान है तब  उस संपत्ति पर पत्नी दावा नहीं कर सकती है.

3. अगर किसी संपत्ति को पति पत्नी ने साथ खरीदा है जो दोनों ने इस जमीन पर लोन लिया है तब तलाक के केस में संपत्ति का बंटवारा किया जाता है.

4. तलाक के बाद पत्नी,पति के माता पिता के द्वारा दिए गए संपत्ती पर अधिकार नहीं जमा सकती है.

5. हालांकि, अगर पति ने पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीदी है तो उसपर पत्नी का मालिकाना हक होता लेकिन ये तब तक जब तक पति साबित न कर दें कि उस संपत्ती को खरीदने के लिए उसने पैसा चुकाया है.

First Updated : Friday, 17 May 2024