अब इस मस्जिद पर हिंदुओं ने किया मंदिर होने के दावा, तस्वीरें कर देंगी हैरान

मशहूर अटाला मस्जिद को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. एक वकील ने अदालत में याचिका दाखिल कर कहा है कि ये मस्जिद नहीं मंदिर है. पढ़िए पूरी खबर

calender

Atala Masjid Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर की सबसे बड़ी मस्जिद यानी अटाला मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अटाला मस्जिद को लेकर दावा किया गया है कि यह अटाला माता का मंदिर है. दावा किया गया है कि मस्जिद में कई ऐसी निशानियां हैं जो हिंदू धर्म से संबंधित हैं. जैसे त्रिशूल फूल के अलावा कुछ अन्य कलाकृति. इसके अलावा कुछ किताबों के हवाले से भी इस मस्जिद को मंदिर साबित करने की कोशिश की गई है. मामला अदालत पहुंच गया है. 

Atala Masjid

हालांकि पिछले साल इस मस्जिद के मंदिर होने का दावा किया गया था लेकिन अब यह मामला भी अदालत पहुंच गया है और अदालत के सामने पुरातत्व विभाग से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स भी पेश की गई हैं. आगरा के वकील अजय प्रताप सिंह ने अटाला मस्जिद के मैनेजमेंट के अलावा उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के खिलाफ दावा पेश किया है. दावा में यह भी कहा गया है कि फिरोज शाह के हुक्म के बाद अटाला मंदिर को तोड़ने का काम किया गया था लेकिन हिंदुओं ने उसे ऐसा करने से रोक लिया था. जिसके बाद इब्राहिम शाह ने मंदिर पर कब्जा किया और फिर इसे मस्जिद में तब्दील कर दिया. 

Atala Masjid

मंदिर का निर्माण कन्नौज के राजा जयचंद्र राठौर ने करवाया था. अदालत में मस्जिद की कई तस्वीरें भी पेश की गई हैं, जिनमें दिखाने की कोशिश की गई है कि त्रिशूल, फूल और गुड़हल के फूल वगैरह मस्जिद में हैं.

बता दें कि जौनपुर की सबसे बड़ी मस्जिद है. साथ ही इसकी खूबसूरत के चर्चे दूर-दूरतक होते रहते हैं. यह मस्जिद जौनपुर जिले के मोहल्ला सिपाह में गोमी नदी के किनारे पर बनी है. इस मस्जिद की नक्काशी को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. मंदिर से अलग यह दावा किया जाता है कि इस मस्जिद का निर्माण इब्राहिम शर्की ने 1408 में किया गया था. मस्जिद की छत पर अलग-अलग आकार के तीन गुंबद बने हुए हैं.

First Updated : Saturday, 18 May 2024