कट्टरपंथियों का वोट पाने के लिए CM ममता दे रही संतो को गाली: PM

PM Modi On Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले रविवार 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बिष्णूपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया है.

calender

PM Modi On Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले रविवार 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बिष्णूपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में सूपड़ा साफ होता देखकर टीएमसी बखौला गयी है. मानवता की सेवा करने वाली सनातन समाज को गाली दे रही है.

पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "पैसे की भूख में टीएमसी ने आपके बच्चों को भी नहीं बख्शा. यहां 'शिक्षक भर्ती घोटाले' ने युवाओं के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी खतरे में डाल दिया है.'' दांव पर. गरीब माता-पिता ने अपने घर और जमीनें बेच दीं, कर्ज लिया और अपने (टीएमसी) मंत्रियों को रिश्वत दी. आखिर उनकी गलती क्या थी? मैं आप सभी को गारंटी देता हूं, उन्होंने आपके घर बेच दिए भ्रष्ट टीएमसी वालों के बंगले, उनकी गाड़ियाँ, सब कुछ बिकवाने जा रही है."

 

पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''चाहे टीएमसी हो, लेफ्ट हो या कांग्रेस हो, वे तीन अलग-अलग पार्टियों की तरह दिखते हैं लेकिन उनके पाप एक ही हैं, इसलिए उन्होंने मिलकर INDI गठबंधन बनाया है.'' गरीबों, मजदूरों, एससी-एसटी के लिए हमेशा नारा दिया है, लेकिन जहां-जहां सरकार चलाई, उन राज्यों को गरीब बना दिया, पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है.''

पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ''मोदी को अपने लिए कुछ नहीं करना है. न मुझे अपने किसी भतीजे के लिए कुछ करना है और न ही मुझे किसी भाई के लिए कुछ छोड़ना है.'' मुझे बांकुरा के जंगलों में रहने वाले लोगों के लिए काम करना है. मुझे गरीबों, दलितों और आदिवासियों के बच्चों के लिए एक विकसित भारत विरासत के रूप में छोड़ना है, इसलिए मैं तीसरी बार आपका आशीर्वाद लेने आया हूं."
 

First Updated : Sunday, 19 May 2024