पिटाई के बाद ठीक-ठाक बाहर निकली, 4 दिन बाद व्हील चेयर पर कैसे आई स्वाति मालीवाल-VIDEO

al Video: आम आदमी पार्टी ने घटना से संबंधित 2 वीडियो जारी किया है. इसमें से एक वीडियो स्वाती मलीवाल के साथ जब घटना घटी थी उस दिन का है. वहीं दूसरा वीडियो घटना के चार दिन यानि 17 तारीख का है जब पुलिस के साथ वह मेडिकल चैकेप के लिए जाते हुए दिखाई दे रही है.

calender

Viral Video: आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने वाले आरोपी बिभव कुमार को पुलिस द्वारा सीएम आावस से गिरफ्तार कर लिया गया है. थोड़ी देर पहले ही दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पहुंची. स्वाति मालीवाल केस को लेकर लगातार मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल के ऊपर मारपीट और गलत व्यवहार करने का आरोप है. वहीं इस मामले में पुलिस ने स्वाति मालीवाल के दिए बयान पर एफआईआर दर्ज करके बिभव कुमार को कानूनी हिरासत में ले लिया है.

इस बीच आम आदमी पार्टी ने घटना से संबंधित 2 वीडियो जारी किया है. इसमें से एक वीडियो स्वाती मलीवाल के साथ जब घटना घटी थी उस दिन का है. वहीं दूसरा वीडियो घटना के चार दिन यानि 17 तारीख का है जब पुलिस के साथ वह मेडिकल चैकेप के लिए जाते हुए दिखाई दे रही है. 

आप ने घटना से संबंधित जारी किया वीडियो 

आप द्वारा जारी किए गए वीडियो में पहला वीडियो घटना वाले दिन यानि 13 मई का है. जिसमें स्वाती मलीवाल सीएम हाउस से निकलते हुए दिखाई दे रही है. जिसमें देखा जा सकता है, कि वह सुरक्षा कर्मियों के साथ सीएम आवास से बाहर आते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्हें सुरक्षा कर्मियों के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं लगी है. न ही वह लंगड़ाते हुए चल रही है, न ही उनके कपड़े फटे हुए हैं. वही आप द्वारा जारी इस वीडियो के अनुसार, जिस दिन स्वाती मलीवाल के साथ घटना हुई थी उस दिन उन्होंने अपना मेडिकल चैकेप भी नहीं करवाया था.

इसके अलावा दूसरे वीडियो घटना के चार दिन बाद 17 मई का है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस द्वारा स्वाती मलीवाल को मेडिकल चैकेप के लिए ले जाया जा रहा है और आप सांसद उसमें लंगड़ाते हुए दिखाई दे रही हैं. व्हील चेयर पर दिखाई दे रही हैं. लेकिन मलीवाल ने पुलिस के पास दर्ज एफआईआर में कुछ और ही कहा है. ऐसे में यह सावल खड़े होते हैं कि आप सांसद कितना सच बोल रही हैं और कितना झूठ?

मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट हुए ये खुलासा 

इसके अलावा स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके बाएं पैर में चोट है और राइट आंख के नीचे भी चोट है. इसके बावजूद उनके ऊपर किसी तरह से किसी हथियार से हमला नहीं किया गया है. दरअसल जब स्वाति अपना मेडिकल कराने गईं तो उन्होंने डॉक्टर को बताया कि उनके सिर पर हमला किया गया है. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गईं, और फिर पेट और पैर में चोट लग गई.

First Updated : Saturday, 18 May 2024
Topics :