Air India: एयर इंडिया का विमान रनवे पर ट्रैक्टर से टकराया, 200 यात्री फंसे

Air India: दिल्ली एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एयर इंडिया का एक विमान रनवे पर उडान भरने के समय एक ट्रैक्टर से टकरा गया. जिसके चलते लगभग 200 यात्री बुरी तरह से फंस गए.

calender

Air India: दिल्ली एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एयर इंडिया का एक विमान रनवे पर उडान भरने के समय एक ट्रैक्टर से टकरा गया. जिसके चलते लगभग 200 यात्री बुरी तरह से फंस गए. ये विमान दिल्ली से पूणे की ओर उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर जा रही थी. जहां इसकी टक्कर वहां मौजूद एक ट्रैक्टर से हो गई. 

इस हादसे के बाद हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण विमान का एक पंख और टायर क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना तब हुई जब विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे. “लगभग 180 यात्रियों को ले जा रहे विमान की नाक और लैंडिंग गियर के पास एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बावजूद विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित बताए जा रहे हैं.''

यह दुर्घटना तब सामने आई जब एयर इंडिया AI-858 उड़ान शाम 4 बजे पुणे से उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी. विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण उड़ान में देरी हुई और यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर एयरलाइन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. यह घटना पिछले शुक्रवार को इसी तरह की एक घटना के बाद हुई है जब पुणे में एक चुनाव प्रचार के दौरान इंडिगो की एक सीढ़ी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ले जा रहे एक चार्टर्ड विमान से टकरा गई थी.
 

First Updated : Friday, 17 May 2024